बड़ा कौन?

बड़ा वो नहीं जिसके पास महंगे औज़ार है,
बड़ा वो है जिसका सबके साथ अच्छा व्यवहार है|

बड़ा वो नहीं जिसके पास जबर्दस्त फ़ोन है,
बड़ा वो है जिसकी बड़े छोटे से बात करने की सही टोन है|

बड़ा वो नहीं जिसके पास एक बड़ी कार हो,
बड़ा वो है जिसके दिल में सभी के लिए प्यार हो|

बड़ा वो नहीं जिसके पास पैसो की शक्ति हो,
बड़ा वो है जिसमे अपने परिवार एवं देश के लिए भक्ति हो|

बड़ा वो नहीं जिसके पास ढेरों प्रान्त हो,
बड़ा वो है जो बड़ी से बड़ी मुश्किल में भी शांत हो|

बड़ा वो नहीं जो हर बात की ख़बर रखता हो,
बड़ा वो है जो अपने दिल में सबर रखता हो|

बड़ा वो नहीं जो हर रोज शरीर को साफ़ करता हो,
बड़ा वो है जो अनजाने में की गयी गलती को माफ़ करता हो|

बड़ा वो नहीं जो करता हो बड़ी बड़ी बात,
बड़ा वो है जिसको मिलता हो सबका साथ|

इसलिए कुछ कर्म करो और करो कुछ बड़े काम,
जग यह तुम्हे याद रखे और करे तेरा सम्मान|

Comments

  1. A very nice poem showing some real life values.

    ReplyDelete
  2. Indeed a good one :),thanks for sharing

    ReplyDelete

Post a Comment

Back To Top

Popular posts from this blog

How to save video from Internet Explorer

error 18 at 0 depth lookup: self signed certificate

How to check fragmentation in MySQL tables